भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर। शहर में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली। दुर्गा पूजा महासमिति के साथ सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी भी शोभायात्रा में शामिल रहे और शांति एवं सौहार्द के माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। वहीं महासमिति की ओर से मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम, मो. तकी अहमद जावेद, मिंटू कलाकार, मो. इम्तियाज उल हक, सैयद जाउल हक, मो. मुमताज, मो. अहमद, मो. अली समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...