सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुहर्रम एवं रथ यात्रा को लेकर गुरुवार की शाम टाउन थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने की। बैठक में मुहर्रम एवं रथ यात्रा को आपसी सदभाव के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि सदर प्रखंड में तामड़ा, गरजा, बीरू और जोकबहार सहित टुकूपानी से शहर तक रथयात्रा 27 जून को निकलेगी। साथ ही घूरती रथ पांच एवं छह जुलाई को होगा। इधर मुहर्रम कमिटि के पदधारियों ने बताया कि घुरती रथ के कारण मुहर्रम का जुलूस सात जुलाई को निकाला जाएगा। बैठक में बताया कि जुलूस खैरनटोली और इस्लामपुर से निकलकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए महावीर चौक तक पहुंचेगा। इसके बाद वापस भट्टीटोली पहुंचेगा। इस दौरान अस्त्र शस्त्र का परिचालन होगा। बताया गया कि पर्व को लेकर कई प्...