गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता । छह जुलाई को मुहर्रम और घूरती रथ यात्रा को लेकर शुक्रवार को नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के बाद डीसी प्रेरणा दीक्षित और एसपी हारिश बिन जमां ने जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मौजूद रहें और त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि गुमला अब तक शांतिपूर्ण जिला रहा है,पर प्रशासन को सतत अलर्ट मोड में रहना होगा। एसपी ने हाई कोर्ट व शासन के निर्देशों के पालन पर बल दिया और कहा कि मुहर्रम का जुलूस रथ यात्रा के बाद निकाला जाए,ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने सुरक्षा के लिए पूर्व जांच,रूट तय करने,फील्ड में गश्ती बढ़ाने,कंट्रोल रू...