धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पैंगबर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत की याद में रविवार को मुहर्रम मनाया जाएगा। लोग रोजा रखेंगे और शाम को शहर में ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। लकड़ी और कपड़ों सहित अन्य समाग्री से सजाकर गुबंदनुमा ताजिया बनाने का रिवाज है, इसमें इमाम हुसैन की कब्र का नकल बनाया जाता है। इसे पूर्णत: झांकी की तरह सजाते हैं और शहीद की अर्थी की तरह ही नगर भ्रमण करते हुए कर्बला में दफन करते हैं। रविवार को शहरभर से ताजिया निकाली जाएगी। वासेपुर, रहमंतगंज, पांडरपाला आरा मोड़, निशात नगर, आजाद नगर सहित आसपास से ताजिया निकालकर नगर भ्रमण करते हुए सिटी स्कूल रोड स्थित कर्बला पहुंचेंगे जबकी पुराना बाजार, टिकियापाड़ा, हीरापुर, स्टेशन रोड, धनसार, बस्ताकोला से ताजिया नगर भ्रमण करते हुए बैंक मोड़ कर्बला रोड ...