गढ़वा, जून 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। बैठक में मुहर्रम अखाड़ों, इंतजामियां कमेटियों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। यह संवादात्मक बैठक आसन्न मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सुव्यवस्थित रूप से सद्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई। संवाद के दौरान मुहर्रम के दौरान अखाड़ों को हर संभव सहयोग प्रदान किया करने का आश्वासन दिया गया। उक्त अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारी, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जल आपूर्ति, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, ट्रैफिक व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था आदि...