गया, जुलाई 3 -- मुहर्रम की सात तारीख गुरुवार देर रात कर्बला से अकीदत के साथ निकलने वाले मेहंदी जुलूस को लेकर देर शाम से ही अकीतमंदों की भीड़ जुटने लगी। जुलूस निकलने से पहले कई दिनों से तैयार हो रही मेहंदी को सजाया गया। सजावट के बाद मेहंदी की खूबसरती देखती बनी। गुलजार रहा कर्बला, आसपास मेले सा नजारा मुहर्रम की सात तारीख गुरुवार को कर्बला का इलाका गुलजार रहा। सुबह से लेकर रात मेहंदी की तैयारी में लोग लगे रहे। कर्बला के बाहर दाएं और बाएं अस्थायी दुकानें लगी रहीं। पूजन सामग्री के अलावा खाने-पीने की भी दुकानों पर भीड़ नजर आयी। मेहंदी का दीदार के लिए शहर के विभिन्न मुहल्लों से अकीदतमंद आएं। देर रात निकलता है जुलूस, इस बार भी रही भव्य तैयारी कर्बला के खादिम डॉ. सैयद शब्बीर आलम ने बताया कि मुहर्रम की सात तारीख को भव्य तरीके से मेहंदी जुलूस निकलता ह...