रामगढ़, जुलाई 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सहित आसपास के मुस्लिम बहुल गांवों में बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम शांति, भाईचारे व सदगी के साथ संपन्न हो गया। गोला, मगनुपर, सोसोकलां, पुरबडीह, चाड़ी, बंदा, कुसुमडीह, बरियातु, साड़म, संग्रामपुर, बेटुलकलां, हुप्पू, जांगी आदि गांवों में ताजिया व अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ देखी गई। इस दौरान युवाओं ने लाठी, भाला, फरसा व अन्य परंपरागत हाथियारों से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। जिसका हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इधर अष्टमी, नवमी व दसवीं का जुलूस निर्धारित मार्गों से होकर गुजरते हुए इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडा से करतब दिखाया। अंत में मातमी जुलूस कर्बला पहुंचा, जहां लोग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.