रामगढ़, जुलाई 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सहित आसपास के मुस्लिम बहुल गांवों में बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम शांति, भाईचारे व सदगी के साथ संपन्न हो गया। गोला, मगनुपर, सोसोकलां, पुरबडीह, चाड़ी, बंदा, कुसुमडीह, बरियातु, साड़म, संग्रामपुर, बेटुलकलां, हुप्पू, जांगी आदि गांवों में ताजिया व अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ देखी गई। इस दौरान युवाओं ने लाठी, भाला, फरसा व अन्य परंपरागत हाथियारों से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। जिसका हजारों लोगों ने आनन्द उठाया। इधर अष्टमी, नवमी व दसवीं का जुलूस निर्धारित मार्गों से होकर गुजरते हुए इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी डंडा से करतब दिखाया। अंत में मातमी जुलूस कर्बला पहुंचा, जहां लोग...