बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को सेक्टर 12 पुलिस लाइन व सिवनडीह चौक पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. नेतृत्व एसपी हरविंदर सिंह व संचालन मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार ने किया। जवानों ने उपद्रव, भीड़ नियंत्रण व आपात स्थिति से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग ली। शरारती तत्वों पर नियंत्रण, रूट मार्च, सायरन अलर्ट व घेराबंदी जैसे सुरक्षा अभ्यास कराये गये। एसपी श्री सिंह ने कहा : मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मौके पर सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर ...