गया, जुलाई 1 -- मुहर्रम की पांच तारीख मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों से अकीदतमंद मिट्टी लेने के लिए पंचायती अखाड़ा स्थित कर्बला पहुंचे। देर शाम यहां से मिट्टी ले जाकर अपने मुहल्ले के इमामबाड़ों पर रखे। इस दौरान शहर के पंचायती अखाड़ा इलाके में स्थित कर्बला में देर रात तक विशेष चहल-पहल बढ़ी रही। यही मिट्टी ताजिए के साथ 10 मुहर्रम यानी 6 जुलाई को कर्बला में दफन कर दी जाएगी। 6 जुलाई को ही ताजिया के साथ जुलूस निकलेगा। 3 जुलाई को निकलने वाले मेहंदी से लेकर 7 जुलाई को अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी है। कर्बला के खादिम सैयद शाह डॉ. शब्बीर आलम कादिरी ने बताया कि मंगलवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों से अकीदतमंद पूरे जोश-खरोश के साथ जत्थे में कर्बला आए। यहां से मिट्टी लेकर फातिहा के बाद अपने-अपने मुहल्ले लौट गए। वहां जाकर अपने इमामबाड़े पर मिट्टी रखी गई...