गया, जुलाई 2 -- प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। टिकारी और पंचानपुर थाना परिसर में भी बैठक की गई। बैठक में शांति समिति के साथ साथ मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में एसडीएम प्रवीण कुंदन व एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि जुलूस को शांतिपूर्ण समपन्न कराने को लेकर चर्चा की। मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। निर्धारित मार्ग व समय पर ही जुलूस निकालने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश साझा करें। संगीन गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। मुहर्रम के दौरान शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि जुलूस को लेकर सभी चिन्हित जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। टिकारी थाना क्षेत्र में कुल 24 कमिटी ...