गाजीपुर, जून 1 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के रकसहा गांव निवासी मुहम्मद हुएल खान ने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। उन्होंने सब-जूनियर कैटेगरी के माइनस 37 किलो भार वर्ग में यह सफलता हासिल की। हुएल ने मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा के प्रतिभागियों को पराजित किया। जीत के बाद चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता अगस्त में गुजरात के बड़ौदा में होगी। मुहम्मद हुएल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गाजीपुर और मास्क एकेडमी के खिलाड़ी हैं। वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं। रकसहा गांव पहुंचने के बाद शुभचिन्तकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। मास्क एकेडमी और उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग के हेड कोच मुहम्मद अब्दुल सलाम खान कार्यक्रम में मौजूद थे। किक बॉक्सिंग ...