रामगढ़, सितम्बर 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। । सद्भावना मंच रिवर साइड भुरकुंडा ने मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को जरूरतमंदों के बीच नाश्ते का पैकेट वितरित किया। यह कार्यक्रम भुरकुंडा लक्ष्मी टॉकीज मैदान में आयोजित हुआ। मंच के सचिव शमीम अहमद ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद सल्ल का जीवन और संदेश पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने, आपसी भाईचारे और इंसानियत को सर्वोपरि रखने की शिक्षा दी। सद्भावना मंच भी उसी मार्ग पर चलते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करता है। उन्होंने यह भी बताया कि मंच की ओर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्र करने का कार्य भी जारी है। समाज के लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का संदेश मंच ...