मऊ, फरवरी 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक मुहम्मदाबाद गोहना स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सभी व्यापारियों ने कस्बे में बस स्टेशन के लिए भवन बनाए जाने की मांग किया। श्री ओमर ने कहा कि मुहम्मदाबाद गोहना जो जनपद की सबसे पुरानी तहसील है। वहां पर शहीद चौराहे पर गर्मी, सर्दी, बारिश के मौसम में आमजन अपने परिवार के साथ खड़े होकर घंटों बस का इंतजार करते हैं। इन लोगों को यहां पर जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ता है। यहां पर न तो शौचालय है और ना ही मूत्रालय बना हुआ है। यहां अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड से आजमगढ़, मऊ ,घोसी, चिरैयाकोट इत्यादि प्रमुख स्थानों के लिए लोग बस की प्रतीक्षा करते हैं। आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने मुहम्मदाबाद ...