मऊ, दिसम्बर 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद गोहना से घोसी जाने वाला मुख्य संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भारी वाहनों के फंसने से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के बाबत जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। समाज सेवी आशुतोष शर्मा, अभयदीप व अनिल यादव तथा संतोष चौहान ने बताया कि यह मार्ग आजमगढ़ से गोरखपुर और वाराणसी को जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण रास्ता है। प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन इसी सड़क से होता है, लेकिन वर्षों से सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। गड्ढों में वाहन फंसने और दुर्घटनाओं के कारण रोजाना जाम लगना आम बात हो गई है। लोगों को घर से निकलते समय यह चिंता सत...