देवरिया, फरवरी 7 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भरहेचौरा में खेले जा रहे सिद्वेश्वर शीतलदेव फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइल मैच खेला गया। घोषी तथा मुहम्मदाबाद के बीच खेले गए इस मैच में घोषी ने मुहम्मदाबाद को 2-0 से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। मुख्य अतिथि अनूप कुमार राय ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। मुहम्मदाबाद ने टास जीत कर पश्चिम छोर लिया। मैच के पहले हाफ में रोमांचक दौर में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल दागने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ न लगी। दूसरे हाफ के खेल में घोसी के सरफराज के एक गोल मार कर बढ़त बना ली । मैच के अंतिम दौर में सरफराज ने ही दूसरा गोल दागकर टीम को फाइलन का टिकट थमा दिया। आयोजक अजीत कुमार सिंह सदस्य जिला पंचायत सदस्य ने अतिथियों तथा खिलाड़ियों का स्वागत किया। अजीत सिंह ने...