संवाददाता, मई 6 -- Saurabh Murder Case: मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्ममता से हत्‍या और फिर लाश के टुकड़े कर सीमेंट से नीले ड्रम में पैक कर देने के मामले में पुलिस जल्‍द चार्जशीट दाखिल करेगी। सौरभ मर्डर केस की आरोपी पत्‍नी मुस्‍कान और प्रेमी साहिल के गुनाहों का पूरा लेखाजोखा पुलिस ने तैयार कर लिया है। मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस को अब बस टेलीकॉम से जुड़ी एक रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आते ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में तीन मार्च को मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और इन्हें नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट और डस्ट का ...