पटना, सितम्बर 8 -- जनसुराज पार्टी ने महागठबंधन पर खुद को बिहार और मुस्लिम हितैषी होने का दिखावा करने वाला बताया है। सोमवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधानपार्षद रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि तेजस्वी यादव आज एनडीए सरकार से सवाल कर रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल में ही बिहार की दुर्दशा हुई है। प्रवक्ता सोनाली आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव आज सवाल उठा रहे हैं। आप जब सरकार में थे, तब इन मुद्दों पर कुछ नहीं किया और आज जब विपक्ष में हैं, तब सवाल कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान ने कहा कि इन्होंने आजतक मुस्लिम समाज को भी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व नहीं दिया। न ही समाज की शिक्षा के लिए काम किया। सिर्फ मुस्लिमों से वोट लेने की बात करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...