देहरादून, अप्रैल 23 -- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि आतंकी हमला किसी धर्म विशेष पर नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान पर हुआ है। इसके खिलाफ आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट खड़ा है। संगठन ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दून में दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। मुस्लिम सेवा संगठन ने इसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन भी दिया और कहा कि हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, काज़ी मुहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार में बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि यह पूरी मानवता की हत्या है। साथ ही प्रधानमंत्री से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर घाटी में अमन-चैन की स्थापना की जाए। शहर काजी के ...