चाईबासा, मार्च 28 -- मुसाबनी। मुस्लिम समुदाय का पाक और मुबारक महीना रमजान उल मुबारक अब रुखसत होने वाला है। चंद दिनों में यह खत्म हो जाएगा।परंतु इससे पहले शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में पूरे हकीकत के साथ मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने अदा किया। इस अवसर पर सभी मस्जिदे दोपहर से ही काफी गुलजार नजर आ रही थी। नए-नए कपड़े पहनकर जवान बूढ़े बुजुर्ग बच्चे सभी मस्जिदों की ओर जाते देखे जा रहे थे। हालांकि गर्मी के कारण लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानी हुई, परंतु अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न मस्जिदों में जमा हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...