धनबाद, जून 7 -- झरिया वरीय संवाददाता झरिया कोयलांचल के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में शनिवार को ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा की गई झरिया के आमलापड़ा, नीचे व ऊपर कुल्ही, शमशेर नगर, चौथाई कुल्ही, बस्तकोला, भगतडीह, शिमला बहाल, बोर्रागढ़, सिन्दरी, भौरा, पाथरडीह, जोड़ापोखर मैं सुबह से ही बकरीद को लेकर चहल-पहल रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में अमन चेन और देश की समृद्धि के लिए दुआएं मांगी। झरिया में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, झरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार, सिंदरी डीएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी गस्ती में रहते रहे। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी और शांति समिति के सदस्य भी तैनात रहे। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले लगाकर बकरीद की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...