संतकबीरनगर, मई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के जनजागरण अभियान के संबंध में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों का उपयोग मुस्लिम समुदाय के धार्मिक कार्यों और उससे प्राप्त आय से समुदाय के मजलूमों के उत्थान में किया जायगा। इस संशोधन में सबको समान अधिकार दिया गया है। लेकिन विपक्ष इसको गलत दिशा में ले जाकर वोट की राजनीति कर रहा है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह ने वक्फ सुधार कानून की विशेषताओं का बखान किया। स्वागत संचालन अभियान संयोजक कौशलेंद्र सिंहदीपू और अभियान सह संयोजक हैप्पीराय ...