लखनऊ, नवम्बर 16 -- सेमिनार लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की ओर से मुस्लिमों की शिक्षा, अर्थव्यवस्था और सशक्तीकरण विषय पर हुई दो दिवसीय सेमिनार को समापन रविवार को हुआ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुई सेमिनार में विविध विषयों में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। वक्ताओं ने समुदाय के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए 25 वर्षीय रोडमैप पर चर्चा की। सत्र में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि शिक्षा और आर्थिक विकास के मैदान में लगातार काम करने से ही सार्थक परिवर्तन संभव है। उन्होंने शैक्षणिक उत्थान, कौशल विकास, आर्थिक प्रगति और सामुदायिक सशक्तिकरण को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। अगले सत्र में इनोवेशन और साझेदारी का मंच विषय पर वक्ताओं ने संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने और समुदाय के विकास के लिए रचनात्मक तरीकों...