पलामू, फरवरी 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के पहाड़ी मोहल्ला मरकजी दारुल उलूम में पलामू के उलेमा ए कराम, दानिशवरान व इदारा ए शरिया कमेटी की बैठक रविवार को हुई। इसमें सात प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में मुस्लिम समाज में पूरी तरह शराब पीने पर पाबंदी लगाई गई। निकाह को आसान बनाने व रस्मो रिवाज व फुजूल खर्ची पर पाबंदी के साथ बारातियों की तादाद कम रखने, ज़्यादा से ज़्यादा एक सौ लोगों शादी में शामिल करने आदि का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता सैयद राजी अहमद ने की जबकि संचालन मौलाना महताब ने किया। कमेटी के फैसले को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महताब नूरी, चौक बाजार मस्जिद के मौलाना जुबेर अहमद बरकाती, मौलाना महताब एजाज, मुफ्ती मुजीबुल्लाह, रमजान साहब, अंजुमन इस्लाउ उल्ल...