गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अंजुमन इतेहादुल मुस्लेमिन से जुड़े मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक जिला मुख्यालय के होटल पद्मावती के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अंजुमन इतेहादुल मुस्लेमिन के सदर के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी सिराज अहमद अंसारी ने की। बैठक के पश्चात पत्रकारों को जानकारी देते हुये आशिक अंसारी ने कहा कि साल 1993-94 में इस संगठन का निबंधन कराया गया था। तब इमामुददीन खान को लोगों ने एक राय से अपना सदर चुना था। उनके निधन के बाद से सदर का पद रिक्त पड़ा हुआ है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक राय होकर यह निर्णय लिया है कि संगठन से जुड़कर स्वयं को मजबूत करेंगे ओर अपने दीन व धर्म का पालन करेंगे। बहुमत के साथ समाज सदर का चुनाव करेगा। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सदर ...