आजमगढ़, जुलाई 12 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। जामिया अरबिया शैदाये हक बस्ती भूजवल बाजार में शुक्रवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने चौपाल लगा कर मुस्लिम समाज को उनके संवैधानिक हक और अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज भी आप मानसिक रूप से गुलाम हैं, जिन्हें विपक्षी दल अपने हित में इस्तेमाल करते हैं और विकास से वंचित रखते हैं। मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे अब जागरूक बनें और अपनी ताकत पहचानें। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष केवल वोट लेता है, अधिकार नहीं देता है। अब वक्त है कि मुस्लिम समाज अपने भविष्य को खुद संवारने के लिए सुभासपा जैसे दलों के साथ जुड़े। चौपाल में एडीओ पंचायत अरविंद शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिं...