गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में शनिवार को महाना दीनी सभा हुई। सभा का आगाज कुरआन-ए-पाक की तिलावत से किया गया। इस दौरान हम्द व नात-ए-पाक भी पेश की गई। मुख्य वक्ता नायब काजी मुफ्ती मुहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि दीनी तालीम इंसान को अच्छा इंसान बनाती है तो समकालीन तालीम इसके लिए दुनियावी तरक्की का रास्ता खोलती है। संचालन हाफिज रहमत अली निजामी ने किया। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में शांति, तरक्की व भाईचारगी की दुआ मांगकर शीरीनी बांटी गई। सभा में हाजी बदरूल हसन, मुहम्मद रूशान, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद ज़ैद, अली अफसर, मुहम्मद जमाल, एडवोकेट एस.एफ. अहमद, कारी मुहम्मद अनस रजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...