संभल, फरवरी 17 -- राज्यमंत्री गुलाब देवी की पुत्री की शादी में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुस्लिम समाज के एक सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम जनेटा के एक मुस्लिम परिवार की उनकी बेटी की शादी में रविवार को भात दिया। राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपनी बेटी डॉ़ सुगन्धा सिंह की शादी में अपने मुंह बोले भाई सलीम सैफी के घर जाकर भात मांगा था। रविवार को सलीम सैफी ने तो भात दिया। इसके अलाव मुस्लिम समाज के अन्य लोगों ने भी भात दिया। मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक एंव सामाजिक कार्यकर्त्ता मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने भात दिया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हिंदू-मुस्लिम एकता का अर्थ केवल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता नहीं है, बल्कि उन सब हिन्दुस्तानियों के बीच आपसी सदभाव भाईचारा और एकता होनी चाहिए जो हिन्दुस्तान को अपन...