देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की सलामती की दुआ मांगी है। शुक्रवार को जुम्मे के नमाज के दौरान शहर के अबुबकर नगर स्थित जामा मस्जिद में भारतीय सेना की सुरक्षा के लिए अल्लाह से खास दुआ की। नमाजियों ने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करते हुए उनकी कार्रवाई की प्रशंसा भी की है। मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले मुस्लिम भाइयों ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर किया गया हमला बहुत सराहनीय है। पाकिस्तानी आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था। उसकी यही सजा होनी चाहिए, बार्डर पर हमारी सेना, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना के इस कार्रवाई से भारत के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारत सरकार व सेना ...