बुलंदशहर, जुलाई 22 -- आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में तेल मिल पर गांव तिलबेगमपुर निवासी मुबीन ने समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे में दिनभर शिवभक्तों के लिए शीतल जल, फल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई। लोगों ने मुस्लिम समाज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करते हैं। आयोजक मुबीन कुरैशी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को राहत और आपसी प्रेम व सौहार्द के संदेश के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रमुख रुप से बाबू कुरैशी, अय्यूब कुरैशी, अमीन कुरैशी, बिन यामीन प्रधान, वकील अब्बासी, शकील अब्बासी, तहिर, मुकद्दम, मशकूर, अनवर, हाजी युसूफ ने...