लातेहार, जून 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बालूमाथ के मुस्लिम समाज के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को बधाई दी है। बालूमाथ अंजुमन एवं यूथ कमिटी के लोगों ने डीएसपी विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा, बीडीओ सोमा उरांव,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार और उनके टीम को बधाई देते हुए कहा कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण मानने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रही। नमाज के दौरान प्रखंड के ईदगाह,मस्जिद के समीप एवं चौक चौराहों पर पुलिस गश्ती लगाते रहे। जिसके कारण त्योहार खुशनुमा माहौल एवं आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बधाई देने वालों में हाजी शब्बीर,हाजी मोतिउर रहमान, हाजी मौलाना जियाउल्लाह मो जुबैर, मुजम्मिल हुसैन,हाजी तौकीर,मो इमरान,मो मिनतुल्लाह,मो रिजवान सिद्दीकी,मो शाहनवाज,इमरान मजीद,मो सरफराज,म...