अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़। बहुजन समाज पार्टी की बैठक नादा पुल स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश गौतम एडवोकेट, जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने की। बहुजन समाज पार्टी की नीतियों, एसआईआर की जानकारी, विचारधारा और संविधान बचाओ आंदोलन से प्रभावित होकर मुस्लिम समाज के लगभग 100 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अलीगढ़-आगरा-मेरठ अलीगढ मंडल के मंडल प्रभारी जफ़र मालिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि विजेंद्र सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान, सामाजिक न्याय, भाईचारा और सर्वसमाज की बराबरी की सच्ची लड़ाई लड़ रही है। जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम समाज का बसपा से जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि बहुजन समाज अब जागरूक हो चुका है। संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता...