गिरडीह, अप्रैल 26 -- खोरीमहुआ। जम्मू के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को खोरीमहुआ के सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो कर मृतकों के आत्मा की शांति की दुआ करते हुए काला बिल्ला लगाकर मकी मस्जिद में नमाज अदा किया गया। जिसके उपरांत मुस्लिम समाज द्वारा रैली निकाल कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर फाँसी की मांग की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात की कहा आतंकवाद पालने वाले देश से लड़ने की जरूरत पड़ी तो सबसे पहले मुस्लिम समाज के लोग खड़े नजर आएंगे। वही जमीयत उलेमा हिन्द के जिला उपाध्यक्ष मो.इल्यास मजाहिरी ने मृत पर्यटकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आतंकियों का कई मजहब न...