लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया तालीम घर और बज्म-ए-ख्वातीन की ओर से जनाना पार्क अमीनाबाद में शनिवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद और शैक्षिक जागरूकता विषय पर गोष्ठी हुई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के शिक्षा में योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में नगमा अलवी को साहित्यिक सेवाओं के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार और हफ्सा फ़ातिमा को खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एजाज ए बज्म पुरस्कार दिया गया। अध्यक्षता कर रहीं डॉ. निकहत जहीर ने कहा कि अफसोस की बात है कि जिसने कभी दुनिया को ज्ञान और कौशल की रोशनी से परिचित कराया था, वही कौम आज शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पीछे है। आज भारत में मुसलमानों की कुल शिक्षित जनसंख्या दर अब भी राष्ट्रीय औसत से कहीं कम है। बज्म-ए-ख्वातीन की अध्यक्ष बेगम शहनाज़ सिदरत ने कहा ...