हाजीपुर, अगस्त 24 -- महुआ, एक संवाददाता स्थानीय जवाहर चौक स्थित सभा भवन में रविवार को पसमांदा मुस्लिम समाज का महापंचायत सम्मेलन हुआ। जिसमें सियासत पर चर्चा की गई। अंसारी महापंचायत एवं पसमांदा लीडर्स एवं इंटेलेक्चुअल फ़ोरम द्वारा आयोजित महापंचायत में उपस्थित समाज के बुद्धिजीवियों ने अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से इस समाज को राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए। अध्यक्षता अंसारी महापंचायत के नेता अरशद अंसारी ने किया। संचालन वैशाली जिलाध्यक्ष मो. मुनीर अंसारी ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि अंसारी महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी द्वारा किया गया। संयोजक मो. फइम हाजी बबलू के नेतृत्व में महापंचायत के मौके पर उपस्थित लोगों ने अपनी बातों को रखा। उन्होंने घोषणा किया कि यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। मौके पर मकबूल अ...