कन्नौज, अप्रैल 19 -- छिबरामऊ। नगर में पहली बार आए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री का जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के जामा मस्जिद के पेश इमाम सैय्यद फुरकान मिस्वाही, मो.कामरान, मो.वसीम आदि लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डीएम के साथ एसपी विनोद कुमार भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आपसी भाईचारे और प्रेम सौहार्द को लेकर चर्चा की। इसके बाद अधिकारियों का काफिला कोतवाली पहुंचा, तो वहां श्रीखाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अमित गुप्ता भारती, पिंकी पांडेय, परली पांडेय आदि लोगों ने डीएम, एसपी और सीडीओ को श्यामनामी पटिका उढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...