पटना, मार्च 9 -- पटना के मिलर हाईस्कूल मैदाव में भाजपा के अत्यंत पिछड़ा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि अतिपिछड़ों की जो 37 फीसदी आबादी है, उनकी 15 सूत्रों मांगों को भाजपा ही पूरा करेगी। उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज आपके आरक्षण के हिस्से का 10 फीसदी खा जाता है, इसे बचाना होगा। अतिपिछड़े समाज को एकजुट होकर रहना पड़ेगा। धर्म तभी बचेगा, जब जमात बचेगी, जमात तभी बचेगी, जब जाति बचेगी। गिरिराज सिंह ने आरजेडी चीफ लालू यादव को घेरते हुए कहा कि उन्होने आज तक कुछ किया नहीं सिर्फ समाज को लड़वाने का काम किया। 1990 में वीपी सिंह की सरकार बीजेपी के बल पर चल रही थी। आरक्षण भाजपा की मदद से मिला। पिछड़ा आयोग को कानूनी दर्जा भी बीजेपी ने दिया था। लालू यादव ने जहर बोने के अलावा कोई काम नहीं किया। लालू जी डपोरशंखी हैँ, इन...