रांची, अप्रैल 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमला के विरोध में मांडर के ब्राम्बे चौक पर गुरुवार को मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। निर्धारित स्थान पर जमा होकर बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए लोग जुलूस की शक्ल में ब्राम्बे हाजी चौक पहुंचे और पाकिस्तान सरकार तथा आतंकवाद का पुतला दहन किया। साथ ही आतंकवादी हमले में मृत हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। मौके पर इरशाद इमाम, झारखंड तंजीम के प्रवक्ता मौलाना साकिर इस्लाही, रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, नासिर अंसारी, हसन अंसारी, जबार अंसारी, तनवीर इमाम, शाहबाज आल...