गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शहर में कई जगहों पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया। वहीं जिला प्रशासन के निदेश पर मस्जिदों से लेकर खुले में जुमे की नमाज नहीं पढ़ाई। खुले स्थानों पर नमाजियों की भीड़ को लेकर तनाव नहीं हो, इसको लेकर पुलिस बल सर्कत रहा है। पाकिस्तान का पूतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए: सराय अलावर्दी कॉलोनी के मस्जिद के बाहर लोग एकजुट होकर चेयरमैन हाजी शहजाद खान के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंक के खिलाफ मुसलमानों की ओर से कड़ी निंदा की गई। पाकिस्तान का पूतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा। आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया: पहलगाम आतंकी हमले ...