मुजफ्फर नगर, मई 2 -- पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के विरोध में समस्त व्यापार मंडल ने दोपहर 3 बजे से शहर बंद का आह्वान किया था। बंद को अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में सुपर मार्किट के ज़िम्मेदार व्यापारी सादिक गौड़ ,अनवर अली,ठाकुर साहब व फ़हीम सिद्दीकी ने सैकड़ो व्यापारियों को साथ लेकर जहां चन्द्रा मार्किट राज मार्किट नूर मार्किट सुपर बाजार व सरवट गेट तक की सभी दुकानों को बंद कराया। वही सैकड़ो व्यापारियों ने इकट्ठा होकर नावेल्टी चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका व सभी ने आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में देश के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। पुतला फूंकने वालो में जावेद अंसारी, इकरार फारूकी, रिज़वान सिद्दीकी, नदीम सलमानी, खालिद, जमीर सलमानी, सादिक, जावेद, शाहिद राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...