लखनऊ, जून 10 -- -बहराइच में सालार नहीं सुहेलदेव का मेला लगना चाहिएः योगी -मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत, लगाया 'एक पेड़ मां के नाम' -सीएम ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक का उद्घाटन व महाराजा सुहेलदेव की 40 फिट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण -मुख्यमंत्री ने बहराइच को 1243 करोड़ की 384 विकास परियोजनाओं की दी सौगात -बच्चों को कराया अन्नप्राशन, महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पांच बच्चों का रखा गया नाम, लाभार्थियों को प्रदान किया चेक -बोले- विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन बंद और राष्ट्रनायकों का सम्मान होना चाहिए -सालार मसूद को ऐसी सजा हुई, जो इस्लाम के अनुसार जहन्नुम में जाने की गारंटी देता हैः योगी लखनऊ/बहराइच-हिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बहराइच में लोगों का उत्साह बता रहा है कि यहां मेला सुहेलदेव का ...