मुरादाबाद, मार्च 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद के जिला मंत्री शिक्षक नेता हाजी शमशाद हुसैन को मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन का पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। मनोनयन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान द्वारा किया गया। एसोसिएशन मुस्लिम समाज के सर्वांगीण विकास न्याय समानता और कल्याण के उद्देश्य से पूरे देश में काम कर रहा है। मनोनयन के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए हाजी शमशाद हुसैन ने कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश के 6 मंडलों एवं जनपदों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए समुदाय को साथ लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी मेहनत से राष्ट्रीय नेतृत्व के भरोसे को बुलंदी पर कायम रखूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सारंग ने कहा मुझे पूरा विश्...