नई दिल्ली, जुलाई 18 -- आपने अकसर पाकिस्तान से हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने की खबरें आम सुनी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं मां के 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ ऐसा हैं, जहां दुनियाभर से मुस्लिम लोग आकर अपना सिर झुकाते हैं। इस मंदिर में मां की एक झलक पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं और खुद मुस्लिम लोग इस मंदिर की सुरक्षा और देखरेख करते हैं। जी हां, इस अद्भुत शक्तिपीठ का नाम हिंगलाज मंदिर है। माता का यह सुंदर मंदिर हिन्दू-मुस्लिम के मन से भेदभाव मिटाकर आस्था को जन्म देता है। बता दें, माता का हिंगलाज मंदिर,पाकिस्‍तान के बलूचिस्तान में बना हुआ है। आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी, इतिहास और विशेषता।अमरनाथ यात्रा से भी कठिन है हिंगलाज मंदिर की यात्रा हिंगलाज माता का मंदिर हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय के लोगों के लिए...