मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के बरौधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा कौशलेन्द्र पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व जिला प्रभारी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने विषय की स्थापना की। मुख्य अतिथि कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि भारत विभाजन में मुस्लिम लीग की भूमिका अहम थी। मुस्लिम लीग ने अपने जन्म से ही पृथकवादी नीति को अपनाया। मुस्लिम लीग 1937 के चुनाव के बाद से ही इस बात का प्रयास कर रही थी कि सिन्ध के सामान्य मुसलमान के मन में हिन्दू विरोधी उन्माद को बढ़ाया जाए। लाहौर में 1940 में मुस्लिम लीग का सम्मेलन हुआ। जिसमें उन्होंने दो राष्ट्र ...