नई दिल्ली, जुलाई 21 -- हरियाणा में चरखी दादरी जिले के पतुवास गांव में पंचायत ने अंतरधार्मिक विवाह को लेकर सख्त फैसला सुनाया है। इसने शाहिद नाम के मुस्लिम लड़के और प्रीति नाम की हिंदू लड़की की शादी को समाप्त करने का आदेश दिया। शाहिद के परिवार का पतुवास, महराना और खेरी सांवल गांवों में सामाजिक बहिष्कार भी घोषित किया गया। रविवार को 4 घंटे तक चली इस पंचायत में तीनों गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया, जहां इस विवाह को लेकर पैदा हुए तनाव पर चर्चा हुई। यह भी पढ़ें- ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध बना रहा है चीन, असम CM बोले- चिंता की बात नहीं यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गया एयर इंडिया का विमान, फट गए टायर; इंजन को भी नुकसान गांव के मुखिया कपूर सिंह पंचायत में मौजूद रहे और धरमपाल ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि शाहिद को गांव में वा...