नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के सीतापुर में मुस्लिम युवती और हिंदू युवक ने शादी रचाई है। यहां मां संकटा देवी धाम मंदिर दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। शादी के बाद युवक और युवती ने मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। दरअसल, युवती के लापता होने पर परिजनों ने थानगांव थाने पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से युवती को उसके बयान के आधार पर प्रेमी युवक को सौंप दिया गया। थानगांव के राजापुर इसरौली के कन्हैया उर्फ काशीराम पुत्र रामकुमार से दसवांनगर की मुस्लिम धर्म की युवती मेहरून (मोनिका) से ढाई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम परवान चढ़ा तो जून के पहले सप्ताह में मेहरुन अपने प्रेमी कन्हैया के साथ चली गई। मेहरून को घरवालों को काफी खोजा पर मि...