सहारनपुर, अगस्त 19 -- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व की पहल के अंतर्गत देवबंद के गांव बंहेडा खास में नशामुक्ति संकल्पित कदम अभियान चलाया गया। बैठक में युवाओं में नशामुक्त भारत अभियान, सकारात्मक बदलाव, समाजिक सुधार मुद्दों विचार विमर्श किया गया। हाफिज शमशाद, सगीर अहमद, रागीब अली, राव तसव्वर, मेहताब पुंडीर, एहसान अली, दानीश अली, राव मारुफ, आरिफ अंसारी, शादाब पुंडीर, शेर मोहम्मद और उमर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...