लोहरदगा, फरवरी 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार को लोहरदगा में मंच के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक डा इंद्रेश कुमार का जन्मदिन मनाया। मंच के उलेमा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सहसंयोजक मौलाना जिया उल हक अशरफी ने अन्य सदस्यों के साथ किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषित के शिकार बालक-बालिकाओं और मरीजों के बीच फल वितरण किया। मौलाना अशरफी ने कहा कि डा इंद्रेश कुमार एक भारत नेक भारत के मकसद के प्रति समर्पित हैं। दंगा मुक्त भारत, दहशत, नफरत से मुक्त और इंसानियत, मोहब्बत, वतन से मोहब्बत करने का संदेश फैल रहे हैं। राष्ट्र की एकता और अखंडता और विकसित भारत के लिए पूर्ण रूप से डा इंद्रेश कुमार की रहनुमाई में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हमेशा आगे है। ताकि भारत सरकार दबे कुचले, वंचितों, पीड़ितों पसमा...