शामली, जून 23 -- कस्बे के चौहान पैलेस में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने समाज सुधार के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। महापंचायत में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए।सामाजिक पहल करते हुए शादियों में डीजे, डांस, गाना-बाजा और किसी भी तरह के दिखावे पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाने का बड़ा निर्णय लिया है। शादियों को सादगी से कराए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने का आह्वान किया. चौसाना में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने समाज सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। चौहान पैलेस में आयोजित महापंचायत में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए। पंचायत में मय्यत के दौरान खाना देने की प्रथा को बंद करने का फैसला किया गया। शादी समारोहों में डीजे, नाच-गाना और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सलामी, जूता चुर...