मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- नगर में ग़ल्ला स्टोर स्थित पार्क में गुरुवार की रात मुस्लिम समाज के युवा बड़ी संख्या में एकत्र हुए जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की मानव शृंखला बनाई और इस हमले में हुए मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला। यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल के नेतृत्व में हुआ। मुस्लिम युवा हाथों में तख्ती लिये हुए थे जिन पर लिखा था,पहलगाम के हथियारों पर लानत हो लानत हो,दहशत गर्द पाकिस्तान शर्म करो शर्म करो,भारत की एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, नारे लगाने वाले मुस्लिम समाज के यह युवा बेहद ग़मगीन थे जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर कैंडल मार्च निकाला। नोमान जमाल ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला देश के लिए नासूर है। हम यहां पर इसलिए एकजुट हुए हैं ताकि मृतको व उनके ...