कौशाम्बी, जुलाई 11 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। सावन के पहले दिन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर जनपद की पुलिस सक्रिय नजर आई। कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। नाम और जाति बदलकर होटल एवं ढाबा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सख्त निर्देश दे रखे थे। इसके तहत शुक्रवार को कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज लेहदरी मार्ग पर अंधियारी मोड़ के करीब गिरधरपुरगढ़ी गांव का रहने वाले अंसारअली के ढाबा पर कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। जांच में पता चला कि अंसार यादव होटल के नाम पर भोजनालय संचालित कर रहा है। कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने दुकान में लगे यादव होटल के नाम से फ्लैक्स को हटवाया। साथ ही अंसार अली को चेतावनी दी कि दोबारा इस नाम से फ्लैक्स नहीं लगेगा। साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की यात्र...